अवैध रेत उत्खनन पर लगाम लगाने मैदान में उतरे भिंड कलेक्टर।
ग्वालियर/ भिंड। रेत उत्खनन पर प्रतिबंध होने के बावजूद भिंड जिले में रेत माफिया द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। भिंड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्वत को अवैध उत्खनन की सूचना मिली तो दलबल के साथ स्वयं मौके पर जा पहुंचे और रेत का अवैध उत्खनन होते हुए पकड़ लिया। इस छापेमारी की कार्यवाही में मौके पर रेत के अवैध उत्खनन में जुटी तीन पोकलेन मशीनों एवं एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया जबकि कुछ ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। इस छापामार कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार भिंड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव को सूचना की असवार थाना क्षेत्र के गिरवासा गांव में अवैध रेत का उत्खनन जोरों पर चल रहा है। ये सूचना मिलने के बाद रात करीब सवा नौ बजे भिंड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने खनिज विभाग के अफसरों को बुलाया। इसके साथ ही लहार एसडीएम नवीनत शर्मा से चर्चा की। इसके बाद सीधे भिंड से लहार होते हुए असवार थाना क्षेत्र में स्थित गिरवासा रेत खदान पर जा पहुंचे। यहां प्रशासनिक अफसरों और पुलिस के वाहन को देख रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर 10-15 लोग मौजूद होंगे। वहीं, नौ ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत भरने के लिए खड़े हुए थे। रेत का अवैध उत्खनन तीन पोकलेन मशीनों से किया जा रहा था। कलेक्टर समेत खनिज व पुलिस को देख आठ ट्रैक्टर चालक मौके से अपने वाहन सहित भाग निकले। वहीं, पोकलेन मशीन को बंद कर चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। इसके बाद मौके पर पकड़ी गई तीन पोकलेन मशीन व एक ट्रैक्टर जब्त किए जाने की कार्रवाई की गई।