अवैध हथियार कारोबारी गिरफ्तार।
ग्वालियर/शिवपुरी। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस अवैध हथियारों के कारोबार को नेस्तनाबूद करने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। ग्वालियर चम्बल अंचल में चुनावों के दौरान अक्सर गोलीबारी और लड़ाई झगड़ों की घटनाएं होती रही हैं। जिसके चलते पुलिस हथियारों के सौदागरों पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। गाठ दिवस शिवपुरी पुलिस ने 2 लाख 60 हजार रुपए की कीमत के 20 देशी कट्टों व दो 315 बोर की बंदूक और 25 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर दखिलेहवालात कर दिया।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आंढर गांव का रहने वाला उदयभान पिता प्रीतम रावत (35) अवैध हथियार बेचने का काम करता है। छानबीन के लिए करेरा थाने से उनि बी.आर पुरोहित के नेतृत्व में पुलिस टीम को आंढर गांव भेजा गया था। जहां नरेश पाल के कुआं के पास एक झोपड़ी पर मौजूद उदयभान ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उदयभान की तलाशी ली तो उसके पास एक देशी कट्टा और दो जिंदा राउंड मिले। पुलिस ने उदयभान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने कुए पर भारी मात्रा में अवैध हथियार रखे होने का खुलासा किया। जिसके बाद पुलिस उदयभान को लेकर वापिस ग्राम आंढर के हार मे आरोपी के कुंआ पर पहुंची। यहां से पुलिस ने आरोपी उदयभान की निशानदेही पर पुलिस ने उदयभान के खेत पर बने कमरे में एक बोरी में छुपाकर रखे 19 देशी कट्टे, दो सिंगल शॉट, 315 बोर की बंदूक, 315 बोर के 23 जिंदा कारतूस को बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी उदयभान के खिलाफ धारा-25/27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 25(1) ए.बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि उदयभान 1500 से 2 हजार रुपए कीमत के कट्टे भितरवार के किसी सप्लायर से खरीद कर लाता था। जिन्हें वह 4 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक बेच देता था। पुलिस सप्लायरों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस द्वारा पकड़ा गया उदयभान पिछले 10 वर्षों से अवैध हथियार बेचने का काम कर रहा था। आरोपी दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी सहित आसपास के जिलों में भी हथियार सप्लाई करता था।
आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही आरोपी उदयभान सीहोर, दतिया और करैरा थानों में दर्ज तीन मामलों का स्थाई वारंटी भी है।