आज गोण्डा जिले में ग्रुप एम एवं बाल विकास परियोजना के सहयोग से ‘हेलो डाक्टर दीदी कार्यक्रम का शुभारंभ
आज गोण्डा जिले में ग्रुप एम एवं बाल विकास परियोजना के सहयोग से ‘हेलो डाक्टर दीदी कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी नेहा शर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य 0 से 6 वर्ष के बच्चो के माता पिता,गर्भवती एवं धात्री महिलाएं को सही पोषण की जानकारी के लिए सही जागरूकता हो इसके लिए कार्यक्रम के सफलता कोच के द्वारा समुदाय में पोषण की जन जागरूकता को बढ़ाए जाने हेतु बच्चों के माता के साथ IPC सत्रों एवं कोलेट्रल के माध्यम से समूहों में कार्य किया जाएगा एवं आईवीआर सेवा के जरिए लाभार्थियों को फोन के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा,कार्यक्रम में जिले की जिलाधिकारी महोदय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,प्रोजेक्ट डायरेक्टर,समस्त ब्लॉकों के खण्ड विकास अधिकारी,समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी,मुख्य सेविका आदि मौजूद रहे.।
कार्यक्रम में कार्यक्रम के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर श्री सुनील कुमार जी द्वारा कार्यक्रम पर वृस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ ग्रुप में एम से आई निधि पाण्डेय जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में हेलो डाक्टर दीदी कार्यक्रम से शशिकांत पाण्डेय ,उमेश तिवारी एवं अन्य जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।