आबकारी विभाग ने बैहर क्षेत्र से 39 हजार 700 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जब्ती की कार्यवाही।
बालाघाट।
जिले में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 19 अगस्त को आबकारी विभाग की टीम ने बैहर क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर 39 हजार 700 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जब्त की है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा आज 19 अगस्त को आबकारी वृत बैहर लोकल के अंतर्गत नरसिंग टोला, मोहबट्टा क्षेत्र में दबिश दी गई। इस कार्यवाही में अलग अलग स्थानो से मटकों व प्लास्टिक के ड्डिब्बो में भरा हुआ महुआ लाहन लगभग 340 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 38 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। जब्त महुआ लाहन का सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये हैं । जब्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 39 हजार 700 रुपये है।
आज की इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अखिलेश्वर ठाकुर, वृत प्रभारी उपनिरीक्षक माया मरावी, संदीप श्रीवास, आरक्षक अतरलाल उइके, मोहनलाल मार्को, विशाल धुर्वे, नीरज खड़िया, अनिता कुमरे उपस्थित रहे।