ग्वालियर, आचार सहिंता लगते ही आयकर विभाग सक्रिय है, आयकर विभाग की टीम ने शहर के घी कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की, आयकर विभाग की टीम के अधिकारी घी कारोबारी के घर और फैक्ट्री पर अलग अलग दस्तावेज खंगाले है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में मैना वाली गली ऑफिस, मालनपुर फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम आज बुधवार सुबह घी कारोबारी एवं मोहन ट्रेडिंग कंपनी के संचालक मोहन लाल के ठिकानों पर छापा मारा , टीम ने मैना वाली गली में मोहन ट्रेडिंग कंपनी के ऑफिस पर कार्रवाई की वहीं दूसरी टीम मालनपुर स्थित फैक्ट्री पर छापा मारने पहुँची है।
recent visitors 140









