इधर स्टेज पर डांस कर रहे थे सिंधिया, उधर कट गए 2 समर्थकों के टिकट
संतोष सिंह तोमर / प्रवेश सिंह ,
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने स्कूल के एक कार्यक्रम में डांस करते हुए नजर आए और इसी बीच उनके दो समर्थकों का टिकट गया. शिवराज सरकार में मंत्री ओ पी एस भदोरिया और मुन्नालाल गोयल का टिकट काटा गया है. दोनों सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं.
मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सिंधिया स्कूल के एक कार्यक्रम में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी ओर उनके समर्थक नेताओं का टिकट कट गया.बीजेपी ने प्रत्याशियों की अपनी पांचवीं सूची जारी करते हुए सिंधिया समर्थकों के टिकट काट दिए. जिनके टिकट काटे गए हैं उनमें एक मंत्री भी शामिल हैं. दरअसल शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर किले पर स्थित सिंधिया स्कूल का 125वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम में मौजूद थे और कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे
इसी बीच बीजेपी ने अपनी पांचवीं सूची भी जारी कर दी लेकिन खास बात यह रही कि पांचवीं सूची में बीजेपी ने सिंधिया के दो कट्टर समर्थकों के टिकट काट दिए. पहला टिकट मेहगांव विधानसभा सीट से ओ पी एस भदोरिया का काटा गया.
सिंधिया के दो करीबियों का कटा टिकट
ओ पी एस भदोरिया शिवराज सरकार में मंत्री हैं, जबकि दूसरा टिकट सिंधिया के कट्टर समर्थक मुन्नालाल गोयल का काटा गया. मुन्नालाल गोयल बीज विकास निगम के अध्यक्ष हैं. टिकट नहीं मिलने से सिंधिया के समर्थक परेशान नजर आए.