November 21, 2024

उद्भव उत्सव का आगाज 25 अक्टूबर से।

0

#image_title

ग्वालियर। भारत देश ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में ग्वालियर की पहचान बन चुका गीत, संगीत और नृत्य का अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव “उद्भव उत्सव“ इस बार खास होने जा रहा है। 5 दिवसीय इस उत्सव में हिस्सा लेने वाली देश-विदेश की दो दर्जन से अधिक टीम एवं बैंड ग्वालियर में अपना रंग जमाएगे। नृत्य-संगीत के साथ संस्कृति के विविध रंग, देश-विदेश के कलाकारों के संग 25 अक्टूबर से देखने को मिलेगा। इस आयोजन में पहली बार शिरकत करने आ रहे मैसेडोनिया और एस्टोनिया देश के कलाकारों के साथ ही अन्य देशों के नृत्य, गीत-संगीत से जुड़े कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देते नजर आएंगे।

उद्भव कल्चरल एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्य निशी मिश्रा ने प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 18वां सिंधिया कन्या विद्यालय “उद्भव उत्सव 2023“ का आयोजन 25 से 29 अक्टूबर तक सिंधिया कन्या विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

देश के ख्याति प्राप्त इस उत्सव में इस बार रसिया, बुल्गेरिया, मैसेडोनिया, एस्टोनिया, मलेशिया व किर्गिजस्तान देशों के दलों ने अपनी सहमति दे दी है। जबकि देश के विभिन्न प्रांतोंं में दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की अनेक टीम और बैंड भी अपनी भागीदारी करेंगे।

आयोजकों ने बताया का उत्सव का आगाज भव्य रंगारंग कार्निवाल के साथ होगा। जिसमें सभी भारतीय एवं विदेशी दल जल विहार इटालियन गार्डन से अपनी प्रस्तुतियां देते हुये बैजाताल के रास्ते से सिंधिया कन्या विद्यालय पहुंचेंगे। जहाँ भव्य समारोह में ‘‘उद्भव उत्सव 2023‘‘ का शुभारम्भ होगा।

गौरतलब है कि उद्भव उत्सव में विगत वर्षों में फ्रांस, इटली, स्पेन, चीन, ईरान इजराइल, आस्ट्रिया, ताइवान, इजिप्ट, ग्रीस और स्लोवाकिया जैसे देशों के दलों ने ग्वालियर में अपनी-अपनी संस्कृतियों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दुनिया भर में वैश्विक एकता का संदेश दिया है।

उत्सव के सहयोगी ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की चैयरपर्सन किरण भदौरिया ने बताया कि हम सभी मिलकर ग्वालियर को सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक बड़ा मंच बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। जहाँ एक ओर विभिन्न देशों की टीमें उद्भव उत्सव में आकर अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुति देती हैं, वहीं ‘‘उद्भव उत्सव‘‘ के चयनित दलों को विदेशों में होने वाले अन्तरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सवों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होता है। उद्भव उत्सव में माय एफएम रेडियो तथा लोकनाद डिजिटल पार्टनर होंगे।

उत्सव में यह रहेगा खास

उद्भव उत्सव में समूह नृत्य, एकल नृत्य तथा बैण्ड (आर्केस्ट्रा) प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। समूह नृत्य प्रतियोगिताएं शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय एवं लोक नृत्य कैटेगरी में तथा एकल नृत्य प्रतियोगिताएं शास्त्रीय एवं अर्धशास्त्रीय कैटेगरीज में होंगी। बैण्ड (आर्केस्ट्रा) में समूह किसी भी विधा में अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे। इस उत्सव के लिए प्रवीण शर्मा एवं आलोक द्विवेदी को संयुक्त रूप से आयोजन सचिव नियुक्त किया गया है।

29 अक्टूबर को होगा समापन

अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव “उद्भव उत्सव 2023“ का समापन 29 अक्टूबर को होगा। समापन समारोह पर गाला नाइट में चयनित भारतीय दल एवं विदेशी दलों के मध्य इण्टरनेशनल चैम्पियनशिप के लिये मुकाबला होगा। अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी के माध्यम से विजेताओं को चयन किया जाएगा।

10 अक्टूबर तक करा सकते हैं पंजीयन

उद्भव उत्सव में भाग लेने के इच्छुक दल एवं एकल प्रतिभागी मोबाइल नंबर 89660-66666 पर उद्भव के सचिव दीपक तोमर से संपर्क कर 10 अक्टूबर तक अपनी पंजीयन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor