एसडीओ फोरेस्ट के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने ताप्ती नदी बारादरी से लकड़ी का ज़खीरा जप्त किया
बुरहानपुर में ताप्ती नदी के बारादरी इलाक़े से वन विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार दोपहर एक बड़ी कार्येवाही करते हुए एसडीओ फॉरेस्ट अजय सागर के नेतृत्व में लकड़ियों का ज़खीरा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।बुरहानपुर वन विभाग के एसडीओ अजय सागर ने बताया कि मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि ताप्ती नदी में लकड़ियों का बड़ा ज़ख़ीरा आया हुआ है। जिसके चलते उन्होंने यह कार्रवाई करते हुए लगभग 2 ट्राली सागवान की लकड़ियां जप्त की है। उन्होंने बताया कि अभी किसी पर नामजद कार्यवाही नहीं की गई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में लकड़ी माफ़िया नदी के रास्तों से यह कारोबार करते हैं। बारिश ज्यादा होने के कारण सभी नदियां तूफान पर चलने के कारण बड़ी संख्या में लकड़ी माफिया द्वारा नदी किनारे लकड़ियां इकट्ठी कर ऊंची कीमत पर बेचने के फ़िराक में रहते हैं इससे पहले वन विभाग की टीम ने दबिश देकर कार्यवाही कर लकड़ी अपने कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । इस कार्यवाही में एसडीओ फोरेस्ट अजय सागर, रेंजर लक्ष्य सिंह सोलंकी, एवं टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे।