कटनी, आबकारी विभाग द्वारा जप्त की गई अवैध मदिरा

#image_title
कटनी, आबकारी विभाग द्वारा जप्त की गई अवैध मदिरा
आबकारी अधिनियम के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध
कटनी – जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.के.बघेल के मार्गदर्शन में विगत दिवस आबकारी वृत्त कटनी द्वारा, विजयराघवगढ के आधारकाप, निमियाहार, विजयराघवगढ में श्री अभिषेक सिंह बघेल, आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में दबिश दी गई।