कटनी. हरहाल में कृषि कार्य के लिए किसानों को 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो। – कलेक्टर अवि प्रसाद
कटनी । कृषि के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए दिए निर्देश. कलेक्टर अवि प्रसाद ने बिजली अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हरहाल में कृषि कार्य के लिए किसानों को 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो। कलेक्टर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कान्फें्रसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों का उल्लेख करते हुए बिजली विभाग को अपनी सेवाओं मे सुधार करके उपभोक्ताओं के संतुष्टि का स्तर बढानें की हिदायत दी।
कलेक्टर ने की बिजली विभाग की वर्चुअली समीक्षा
कलेक्टर श्री प्रसाद शुक्रवार की देर शाम गूगल मीट के माध्यम से बिजली विभाग के कार्यो की वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बिजली विभाग के मैदानी अधिकारी वर्चुअली जुडे़ थे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बिजली आपूर्ति को लेकर जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश देते हुए दो टूक लहजे में कहा कि कृषि कार्य हेतु किसानों को उपलब्ध कराई जा रही विद्युुत आपूर्ति की वर्तमान समयावधि 8 घंटे 19 मिनट को बढाकर पूरे 10 घंटे बिजली किसानों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।
वर्चुअली बैठक मे अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग ने जिले मे बिजली की मांग और आपूर्ति प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें अप्रेल माह से अब तक 931 ट्रांसफार्मर बदलनें की जानकारी देते हुए बताया कि अगले 3 दिनों के भीतर पात्र श्रेणी के 30 और ट्रांसफार्मर बदले जायेंगे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग के मैदानी अधिकारी उपभोक्ताओं को न्यूनतम भुगतान राशि जमा करने के लिए प्रेरित करें। ताकि समय पर ट्रांसफार्मर बदला जा सके।
अधीक्षण यंत्री ने बैठक में बताया कि 33 के.व्ही फीडर का ग्रुप परिवर्तन करनें से जिले के रीठी बरही और कैमोर क्षेत्र के करीब 165 गांवों में रात्रि कालीन विद्युत कटौती बंद हो गई है। उन्होने बताया पहले यहां मांग ज्यादा और विद्युत आपूर्ति कम थी। लेकिन फीडर परिवर्तन के बाद यहां विद्युत आपूर्ति मे बेहतर हुई है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्पष्ट हिदायत दिया कि बिजली अफसर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर कड़ी नजर रखें और कृषि कार्य हेतु शासन के निर्देशानुसार हर हाल में 10 घंटे बिजली मुहैया कराना सुनिश्चित करें।