कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा वर्ग के साथ किया अन्याय, बोले कांग्रेस नेता।टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने दिए इस्तीफे।
संतोष सिंह तोमर
भोपाल/ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें 144 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के साथ ही पार्टी में घमासान शुरू हो गया और बगावत के सुर फूटने लगे। जिसके चलते दोपहर होते होते इस्तीफा का दौर भी शुरू हो गया है। अपने आप को प्रबल दावेदार बताने वाले कांग्रेस नेता टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ रहे है। टिकट ना मिलने से नाराज प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने पत्र लिखकर पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय का आरोप लगाया है। इसके साथ ही ग्वालियर के युवा नेता केदार कंसाना ने भी अपने समर्थकों सहित पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष का इस्तीफा
चुनाव उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होते ही मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ को पत्र भी लिखा है और पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि अजय खरगापुर विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन यहां से किसी और को टिकट दे दिया गया है, जिससे नाराज होकर यादव ने इस्तीफा दे दिया है। अजय यादव ने अपने इस्तीफा पत्र में पिछड़े वर्ग की उपेक्षा के साथ ही टिकट वितरण में जातिवाद का भी आरोप लगाया है। अजय यादव ने अपने इस्तीफे में लिखा है। कि,
“मध्यप्रदेश में आपके नेतृत्व में सदैव विश्वास दिलाया गया कि इस बार उम्मीदवार चयन में पिछड़े वर्गों को उनका हक और अधिकार दिया जाएगा। टीकमगढ़ जिले में पिछड़े वर्ग के 70% से ज्यादा मतदाता है, परन्तु आज टीकमगढ़ जिले के तीनों सामान्य क्षेत्रों पर एक ही वर्ग के व्यक्तियों को उम्मीदवार बनाया गया जिनके मतदाताओं की केवल दो प्रतिशत से भी कम संख्या है और तीनों ही पिछला चुनाव भी हारे हुए हैं। यह पूरी तरह अन्यायपूर्ण निर्णय है और मैं इस अन्याय का साथ नहीं दे सकता, मैं एवं मेरे साथ खरगापुर के आमजन एवं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता लगातार अपना सर्वस्व लगाकर खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में कार्य कर रहे थे। पार्टी के सभी कार्यक्रमों हाथ से हाथ- जोड़ों अभियान, घर-घर चलो अभियान, नारी सम्मान योजना, जनआक्रोश यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों का मेरा प्रदर्शन सबके सामने है क्या यही हमारा दोष कि हम पिछड़े वर्ग से हैं। हमारी कोई सुनवाई नहीं है पार्टी में अन्याय ही हमारे हिस्से में है।
मेरे दादाजी स्वर्गीय ठाकुरदास यादव पूर्व विधायक ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित किया आज जिस तरह का अन्याय किया गया, बहुत दुखी मन से मैं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष एवं टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा के पलेरा ब्लॉक से पीसीसी डेलीगेट के पद से इस्तीफा देता हूं।”
500 समर्थकों सहित केदार कंसाना ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी।
ग्वालियर से कांग्रेस नेता केदार कंसाना ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इतनी ही नहीं कंसाना के साथ उनके करीब 500 समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ दी है। पार्टी से रिजाइन करने के बाद केदार कंसाना ने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा, किस पार्टी से लड़ूंगा इसका ऐलान शाम को करूंगा। मैं पार्टी के लिए 25 साल से काम कर रहा था, लेकिन पार्टी ने गद्दारों को टिकट दिया है, चुनाव के नतीजों में गद्दारों पर पार्टी को सबक मिलेगा। केदार सिंह कंसाना पिछले लंबे समय से सक्रीय रहकर चुनाव के लिये तैयारियों में जुटे हुए थे।
कांग्रेस पार्टी के टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठाते हुए केदार कंसाना कहा कि, मैं प्रदेश की 230 विधानसभा में ऐसा व्यक्ति हूं, जिसने अपने समर्थकों के साथ घूम घूमकर 25 हजार से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ा है, तन, मन और धन से पार्टी के लिए लगा था। जिसका पार्टी ने ये सिला दिया है। बता दें केदार कंसाना ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल दावेदार थे। यहां से कांग्रेस पार्टी ने साहब सिंह गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है, साहब सिंह गुर्जर साल 2018 में बीएसपी से चुनाव लड़े थे।
बीजेपी ने कसा तंज, “इस्तीफों ने पकड़ी रफ्तार”
एमपी बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि प्रत्याशियों की सूची आते ही कांग्रेस में आक्रोश शुरू। पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने दिया इस्तीफा। जन आक्रोश एवं कार्यकर्ताओं का आक्रोश कांग्रेस की हार सुनिश्चित करेगा।
बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सूची आते ही विरोध के गूंजे स्वर, इस्तीफों ने पकड़ी रफ्तार, कांग्रेस की होगी करारी हार…पहले पवई में कांग्रेसियों ने कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश नायक के पुतले फूंके तो अब वहीं टीकमगढ़ जिले के नेता और कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया।