कार्यभार संभालते ही एक्शन में आये खरगोन कलेक्टर।बैठक में अनुपस्थित रहने पर 06 अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश
संतोष सिंह तोमर
भोपाल/खरगोन। जिले के नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज 14 अक्टूबर को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। जिला कलेक्टर का कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में निर्वाचन कार्य से संबंधित 06 नोडल अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर उनका एक दिन का वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री शर्मा उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी से चुनाव तैयारियों को लेकर औपचारिक चर्चा की और कहा कि जिले में पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारीयां की जाए।
उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि चुनाव आचार संहिता के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा और कोई भी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। बिना अनुमति के अवकाश पर जाने और मुख्यालय से बाहर रहने वाले अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह पंवार, एमपीईबी के कार्यपालन यंत्री, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल, उप संचालक कृषि श्री मांगीलाल चौहान, सहायक संचालक कृषि श्री प्रकाश ठाकुर एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पाटीदार के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस जारी करने की निर्देश दिए गए।
हम आपको बता दें कि खरगोन जिले के नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा वर्ष 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। कलेक्टर श्री शर्मा इसके पूर्व अपर आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, ऊर्जा विकास निगम, भोपाल तथा पदेन अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग एवं आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर कार्यरत रहे थे।