किओ ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में ग्वालियर के खाते में दो पदक
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने सीनियर पुरुषों की टीम कुमिते स्पर्धा में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही साथ 50,000 रुपये का पुरस्कार एवं 21 वर्ष से कम आयु वर्ग की पुरूष टीम कुमिते में रजत पदक जीतकर 25,000 रुपए का पुरस्कार भी प्राप्त किया।
शिहाँन सन्तोष पाण्डेय ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, वर्ल्ड एवं एशियन कराते फेडरेशन से मान्यता प्राप्त, कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 21 से 24 सितंबर तक देहरादून में आयोजित, किओ ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के खिलाड़ी गौतम यादव ने पुरुषों की 21 वर्ष से कम आयुवर्ग में टीम कुमिते स्पर्धा में एम.पी.स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। तथा प्रियांक ने जूनियर केटेगरी के -68 किग्रा भार वर्ग में काँस्य पदक प्राप्त किया।
इसके अलावा पृथ्वीराज पाण्डेय ने भी व्यक्तिगत काता में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया, किंतु मात्र दशमलव दो अंको से पिछड़कर, पदक जीतने से वंचित रह गए इसके साथ ही महिला टीम कुमिते में योगिता भदौरिया ने भी तीसरे राउंड तक चुनौती पेश की ।
कराते डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष-डॉ केशव पाण्डेय, टीम कोच-सतीश राजे, धर्मेन्द्र नगेले सहित सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।