खाली पड़े भिंड व जबलपुर जिले को मिले नए पुलिस कप्तान।आदित्य प्रताप सिंह जबलपुर और असित यादव भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक नियुक्त।चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने की आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति।
#image_title
संतोष सिंह तोमर
भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड और जबलपुर जिले में दो दिन पहले खाली हुए पुलिस अधीक्षक पद पर नए आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह विभाग ने शुक्रवार को दोनों जिलों में एसपी के नियुक्ति की घोषणा कर दी है। आदित्य प्रताप सिंह (I.P.S.) को जबलपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। वहीं, डॉ. असित यादव (I.P.S.) को भिंड जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। बता दें कि दोनों जिलों के एसपी को चुनाव आयोग के निर्देश के बाद हटाया गया था। इससे पहले जबलपुर में तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड में मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे।
2011 बैच के आईपीएस हैं दोनों पुलिस अधीक्षक
जबलपुर पुलिस अधीक्षक बनाये गए आदित्य प्रताप सिंह 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इससे पहले वो हरदा और धार जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। वहीं, डॉ.असित यादव भी 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। भिंड जिले का एसपी बनाए जाने से पहले वो उमरिया और बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके थे। मौजूदा समय में वे सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल मुरैना में पदस्थ थे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए गृहविभाग की द्वारा जारी आदेश में जल्द से जल्द कार्यभार संभालने को कहा गया है।
कांग्रेसी नेताओं की शिकायत पर हुआ बदलाव
भिंड व जबलपुर दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की तरफ से चुनाव आयोग के पास शिकायत आई थी। इन शिकायतों के साथ ही आयोग ने उनके कार्यकाल के बैकग्राउंड के देखते हुए हटाने का निर्देश जारी किया था। जिसके बाद बुधवार को देर रात गृहविभग ने आर्डर जारी किया था। बता दें कि आचार संहिता लगने के बाद राज्य सरकार के पास अधिकारियों के तबादले का अधिकार नहीं होता है बल्कि चुनाव आयोग के निर्देश पर ही अधिकारियों का ट्रांसफर या नई नियुक्ति की जाती है।