खेत मे बिजली के टावर लगाने के विरोध पर महिला को पोलीस वालों पीटा ओर बाल पकड़ कर घसीटा
#image_title
कटनी ज़िले की चैनाबाई कांछी (45) के खेत में कथित बिजली का टावर लगना था जिसके लिए वो तैयार नहीं थी।
बिना सूचना के 06-07 – 23 को स्ड्म प्रदीप मिश्रा एवं तहसीलदार शशांक दुबे और ठेकेदार पुलिस बल के साथ क्ब लेकर आए और बाउन्ड्री तोड़ने लगे।
जब महिला ने इसका विरोध किया तो पुलिस वालों ने पीटा, बाल पकड़कर घसीटा और गालियां दी।
इतना ही नहीं, जब दो बेटियों ने विरोध किया तो उन्हें भी बाल पकड़कर घसीटा और मारा। और महिला और उसकी बेटी पूनम को CरPc 151 में गिरफ़्तार कर 2 दिन जेल में रखा।
आख़िर में गांव वालों से मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट करवाया गया पर एक मोबाइल में वीडियो रह गया।
जेल से छूटने के बाद महिला ने वीडीयो के आधार पर घटना के तीन दिन बाद 10/7/2023 और दोबारा 16/08/2023 को कलेक्टर को शिकायत की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
हालाकि, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलीस सक्रिय हुई है।