
संतोष सिंह तोमर , भोपाल।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है। वहीं, निर्वाचन कार्यालय भी मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की कवायद में लग गए है। खंडवा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन कार्यालय ने एक अनूठा प्रयोग किया है। जिसके तहत स्वीप से जुड़े कर्मचारी गरबा पंडालों में पहुंचकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे है।
शहर के सबसे बड़े गरबा आयोजन केसरिया गरबा महोत्सव में स्वीप से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी ने शामिल होकर मंच से लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलवाई। साथ ही उन्हें इसका महत्व बताया। जिला पंचायत सीईओ एसएस सोलंकी ने बताया कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
recent visitors 143









