गुंडा टैक्स वसूली को लेकर हुई मारपीट चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
छतरपुर / टीला गांव से निकलने वाले रेत से भरे ट्रैक्टरों से गुंडा टैक्स वसूली को लेकर हुई मारपीट गांव के ही चार युवकों ने कल रात को करीब 12:30 बजे बजे छतरपुर निवासी योगेंद्र पांचाल पिता उत्तम पांचाल उम्र में 27 वर्ष निवासी सनसिटी कॉलोनी एवं उनके साथी अब्दुल खान के साथ टीला गांव के निवासी जय सिंह यादव और पृथ्वी यादव ने ट्रैक्टर रोकर की मारपीट
योगेश पांचाल के साथ हुई मारपीट को लेकर गरौली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं टीला गांव से निकाल कर अलीपुर होते हुए हरपालपुर जा रहा था तो जयसिंह यादव और पृथ्वी यादव मोटरसाइकिल से आए और हमारा ट्रैक्टर रास्ते में रोक कर गाली गलौज करने लगे तब मैं अपने ट्रैक्टर से नीचे उतरा और मैं गालियां देने से मना किया तो जय सिंह यादव और पृथ्वी यादव ने अपने हाथ में लिए डंडे से मेरी मारपीट कर दी तभी मेरे साथी अब्दुल खान मुझे बचाने के लिए आया तो तो वहां पर रघु यादव और दिनेश यादव भी आ गए और इन दोनों लोगों ने अब्दुल खान के साथ भी मारपीट हमारे चिल्लाने के बाद जब गांव के कुछ लोग आए तो उन लोगों ने हमें इन दोनों लोगों से बचाया इसके बावजूद भी जय सिंह यादव एवं पृथ्वी यादव हमें गंदी-गंदी गालियां देने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठे और जाते समय बोलने लगे कि हम लोग टीला गांव के गुंडे हैं अगर यहां से दोबारा निकले तो तुम्हें जान से भी खत्म कर देंगे और यदि यहां से ट्रैक्टर निकालना है तो हमें गुंडा टैक्स देना होगा उसके बाद हम लोग गैरोली चौकी में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई