ग्वालियर, गांजे की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
ग्वालियर। क्राइम ब्रांच और कंपू थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साझा कार्रवाई करते हुए शहर में खपाने के लिए गांजे की खेप लेकर आए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के कब्जे से करीब तीन लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी राजेश सिंह चंदेल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कंपू थाना क्षेत्रांतर्गत चिरवाई नाका रोड के पास दो तस्कर गांजा के पैकेट लेकर किसी ग्राहक के इंतजार में खड़े हुए है। इस पर एसपी द्वारा एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान एवं क्राइम डीएसपी सियाज केएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिन्होंने क्राइम डीएसपी सेकंड नागेंद्र सिंह सिकरवार एवं इंदरगंज सीएसपी अशोक सिंह जादौन के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच व कंपू थाने की टीम को बताए गए स्थान पर भेजा तो वहां मौजूद दो संदिग्ध लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी करदबोच लिया। पकड़े गए संदिग्धों के पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उनमें से करीब तीन लाख रुपए कीमत का 16 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों को थाने लाकर की गई पूछताछ में उन्होंने अपने नाम पप्पू पुत्र धुंधे चिड़ार (48 वर्ष) निवासी ग्राम पलेरा जिला टीकमगढ़ तथा राहुल पुत्र लक्ष्मण सिंह चंदेल निवासी (26 वर्ष) निवासी टागा जतारा जिला टीकमगढ़ हाल बड़ागांव सिद्धपुरा बताये। पुलिस द्वारा दोनों तस्करों के खिलाफ कंपू थाने में धारा 8/20 एनडीपीएस के एक्ट एफआईआर दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है, तथा किन लोगों के बीच इसे खपाने वाले थे। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच टीआई अमर सिंह सिकरवार व कंपू टीआई किशोर पाटनवाला सहित एसआई पूनम कटारे, मुकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक हरेंद्र गुर्जर, आरक्षक सुमित शर्मा, प्रमोद शर्मा, रूपेश, मनोज, जयेंद्र, सक्षम, इरशाद, शमीम व श्रीनिवास की सराहनीय भूमिका रही।