चुनाव आयोग के निर्देश पर किए गए तबादले: रामविशाल पटैरिया

#image_title
छतरपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अंतर्गत आने वाली विभिन्न तहसीलों के अंतर्गत स्थित सहकारी बैंक की शाखाओं के शाखा प्रबंधक कई वर्षों से जमे हुए थे। सेवा नियम के शर्तों के अनुुसार एवं चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार तीन वर्ष से अधिक एक ही जगह पदस्थ कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जाने थे। सहकारी बैंक के महाप्रबंधक रामविशाल पटैरिया ने बैंक के अध्यक्ष करुणेन्द्र प्रताप सिंह की अनुशंसा पर जिले की विभिन्न शाखाओं में पदस्थ शाखा प्रबंधकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए। जिसमें अजय असाटी को बिजावर से नौगांव, सुरेन्द्र सुल्लेरे को बड़ामलहरा से बिजावर, आनंद मोहन खरे को राजनगर से बमीठा, सुनील रावत को बमीठा से राजनगर, हरिशंकर तिवारी को छतरपुर से महाराजपुर, संतोष सेन जो कि वरिष्ठ शाखा प्रबंधक हैं उन्हें नौगाांव से छतरपुर की मैन शाखा में पदस्थ किया है। इसी प्रकार संतोष पांडे जो कि अभी जिला मुख्यालय में पदस्थ थे उन्हें बड़ामलहरा में पदस्थ किया गया है। देवेन्द्र सोलंकी जो कि महाराजपुर में थे उन्हें जिला सहकारी बैंक में पदस्थ किया है। गौरतलब हो कि सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक विभिन्न शाखाओं में विगत 4 और 5 वर्षों से पदस्थ थे। सेवा शर्त नियम के अनुसार किसी भी कर्मचारी को तीन वर्ष से ज्यादा एक स्थान पर नहीं रखा जा सकता है। हालांकि अभी आगामी चुनाव विधाानसभा के होने वाले हैं और चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि तीन वर्ष से ज्यादा एक ही जगह कर्मचारी पदस्थ है उसे तत्काल हटाया जाए। जिला बैंक के अध्यक्ष करुणेन्द्र प्रताप सिंह ने चुनाव आयोग के निर्देश एवं सेवा शर्त नियम के अनुसार इन सभी शाखा प्रंधकों के स्थानांतरण किए हैं।