ज़िला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा में लापरवाही के कारण एक प्रसूता की उपचार के दौरान मौत
बुरहानपुर। ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में एक प्रसूता की मौत की खबर लगते ही ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष एवं यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर सीधे अस्पताल पहुंचे और परिजनों से चर्चा की। अपने जारी बयान में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लाख दावे करें लेकिन ज़मीनी हकीक़त और कुछ ही बयां कर रही है। बुरहानपुर के ज़िला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा में लापरवाही के कारण एक प्रसूता की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना लगते ही कांग्रेस के कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मुलाक़ात कर डॉक्टरो से चर्चा की और इसकी जानकारी बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल को देेते हुए लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस के कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ज़िला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को पूरा नहीं किया जा रहा है। आए दिन ऐनेस्थेसिया के डॉक्टर की कमी के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार द्वारा ऐसे डॉक्टरों की भर्ती नहीं की जा रही है जिसका खामियाज़ा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। आज आजाद नगर क्षेत्र में रहने वाली प्रसूता मुस्कान की भी लापरवाही के चलते मौत हो गई। ऐसी लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई हों, ऐसी मांग उनके द्वारा कलेक्टर से की गई है।