जिला प्रशासन की दुकानदारों को अंतिम चेतावनी
छतरपुर। जिला चिकित्सालय परिसर के बाहर 13 दुकानदारों को आज तहसीलदार के द्वारा खाली करने के निर्देश दिए गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम छतरपुर के द्वारा नगर पालिका छतरपुर एवं सिटी कोतवाली पुलिस छतरपुर को पत्र जारी किए गए हैं कि 3 तारीख को सुबह सात बजे डाकखाना चौराहा पर दलबल के साथ इकट्ठा हों ताकि दुकान गिराने की कार्यवाही की जाए। गौरतलब हो कि रेडक्रास सोसायटी की 13 दुकानें जिला चिकित्सालय के पास बनी हुई हैं। इन दुकानों से अस्पताल में आने वाली एंबुलेंस एवं मरीजों को असुविधा होती है। जिसके चलते कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जनहित में इन दुकानों को गिराया जा रहा है। दुकानदारों ने अब मन बना लिया है कि दुकानें गिर रही हो तो गिर जाएं।
प्राचार्य द्वारा अश्लील हरकतें करने के आरोप कनवारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयस्कूल की छात्राओं ने लगाए हैं आधा दर्जन छात्राओं ने बिजरावगढ़ थाना पहुंचकर प्रिंसिपल द्वारा गलत हरकतें करने की शिकायत की है। मामला विजयराघवगढ़ थानांतर्गत ग्राम कन्हवारा का हैं जहां हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल राम सिंह उईके द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप है। अपने परिजनों के साथ विजयराघवगढ़ थाने पहुंची कक्षा नवमीं, दसवीं व कक्षा 12वीं की छात्राओं ने पुलिस के समक्ष आपबीती सुनाते हुए बताया कि प्राचार्य द्वारा क्लास लेने के दौरान उनके शरीर में गलत तरीके से स्पर्श किया जाता है और अश्लील हरकत की जाती है छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि प्राचार्य की हरकतों से परेशान होकर छात्राएं स्कूल जाने से कतराती हैं इसका कारण पूछने पर बच्चियों ने अपने परिजनों को जानकारी दी जिसके बाद परिजन छात्राओं को लेकर विजयराघवगढ़ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने वही गुस्सा आए अभिभावकों ने स्कूल के सामने चक्का जाम करके कार्यवाही की मांग की
वही इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और धारा 354/पास्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है लगातार मध्य प्रदेश में इस तरह के अपराध आए दिन देखने को मिल रहे
नारी शक्ति एक नई संस्था पहल की संस्थापक सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा रंजन