“ठोस सबूत लाओ वरना 2 मिनट भी नहीं टिकेगा केस” सुप्रीम कोर्ट
हम आपको बता दे की मनीष सिसोदिया दिल्ली की आम आदमी की सरकर में मंत्री होकर मुख्य मंत्री अरविन्द केजरिवाल के सबसे करीबी नेता माने जाते है जिन पर आबकारी विभाग में शराब घोटाले को लेकर बड़े आरोप लगे है. इन आरोपों के चलते ED और सीबीआई ने लम्बी जाँच के बाद इन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तबसे मनीष सिसोदिया जमानत पर बाहर आने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. इसी मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चलने के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ED और सीबीआई के अधिकारीयों से पूछे सवाल एवं कहा की “ठोस सबूत लाओ वरना 2 मिनट भी नहीं टिकेगा केस”