तीन फर्मों की दुकाने और गोदामों में जीएसटी का छापा, 25 सदस्यीय टीम कागजातों की गई जांच

#image_title
कटनी। तीन बर्तन संबंधित फर्मों पर इंदौर आयुक्त के निर्देशन के बाद कटनी-जबलपुर की 25 सदस्यीय टीम और तीन राज्यकर अधिकारियों के नेतृत्व में दबिश देते हुए क्रय-विक्रय से जुड़े सभी कागजातों की जांच शुरू कर दी है। आजाद चौक की शिवम बर्तन भंडार, नदीपार स्थित न्यू कृष्णा मेटल इंडस्ट्रीज, गर्ग चौराहे पर लक्ष्मी स्टील की फर्म और लमतरा की शक्ति मेटल इंडस्ट्रीज पर एक साथ दबिश दी है। बताया जा रहा है जांच दल में कटनी और जबलपुर के 25 सदस्यीय अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं, जो अलग-अलग फर्मों के दस्तावेजों का मिलान करना शुरू कर दिए हैं।
राज्य कर अधिकारी रवींद्र सनोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर आयुक्त के निर्देशन पर जिले के अलग-अलग तीन फर्मों की दुकान और गोदामों पर धारा-67 के तहत जांच शुरू की गई। इस दौरान कार्रवाई में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों ने खरीद बिक्री से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो पूरा मामला टैक्स चोरी से जुड़ा है, जिस पर लंबे वक्त से नजर रखने के बाद जीएसटी टीम एक साथ सभी फर्मों में पहुंचकर दस्ताजेव की जांच कर रही है। हालांकि, प्राथमिक तौर पर अधिकारियों ने कुछ भी कहने से बचते नजर आए हैं। वहीं, अंदाजा लगाया जा रहा है पूरी कार्रवाई करीब दो दिन चलने वाली है, जिसके बाद ही गड़बड़ घोटाले का खुलासा हो सकेगा।