नशे के अवैध कारोबार पर नहीं लग पा रही लगाम, कोतवाली थाना क्षेत्र मे पकड़ी गई सवा दो लाख रुपए की स्मैक
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्मैक की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस जितने अधिक प्रयास कर रही है। उससे कहीं अधिक अपराधी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में स्मैक के कई मामले प्रकाश में आए, पुलिस ने कार्यवाही भी की, लेकिन बिक्री और तस्करी पर रोक नहीं लगा पाई। गत 27 सितंबर की देर रात एक बार फिर कोतवाली पुलिस के द्वारा जबलपुर से स्मैक की खेप लेकर कटनी आई एक महिला को मुड़वारा स्टेशन के पास पकड़ा गया। महिला आरोपी के पास से लगभग सवा दो लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद की गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खिरहनी क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय एक महिला 27 सितंबर की रात लगभग 9:30 बजे 15 ग्राम स्मैक की खेप लेकर जबलपुर से रेल द्वारा कटनी पहुंची थी। महिला जैसे ही ट्रेन से उतर कर घर जाने का प्रयास करने लगी इसी दौरान पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने घेराबंदी करके 25 वर्षीय महिला को स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला के खिलाफ 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई है। महिला से जप्त की गई स्मैक की बाजारू कीमत 2लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस स्मैक तस्करी में शामिल मुख्य आरोपियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।