निर्दलीय चुनाव प्रत्याशी के बेटे की संदिग्ध मौत पर बबाल।
Uproar over suspicious death of independent election candidate’s son.
संदिग्ध परिस्थियों में निर्दलीय प्रत्याशी के बेटे सोनू की मौत, देर रात तक परिजनों किया थाने का घेराव।
पार्षद पति और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु दुबे पर मृतक के पिता ने लगाए हत्या के आरोप।
संतोष सिंह तोमर
ग्वालियर / शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत विवेकानंद कॉलोनी निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने कोतवाली में लाश रखकर जमकर प्रदर्शन किया। मृतक शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी का बेटा है। मृतक के परिजन इस मामले में क्षेत्रीय भाजपा नेता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे। खबर मिली है कि मृतक सोनू शर्मा पुत्र रमेश शर्मा उम्र 32 साल विवेकानंद कॉलोनी का निवासी है। आज उसके घर के बाहर वह गंभीर रूप से घायल मिला था। उसके पेट में एक लकड़ी आरपार हो गई थी। जिसे लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में थाना प्रभारी विनय यादव ने परिजनों को फिलहाल समझा बुझाकर मर्ग कायम करते हुए मामला विवेचना में ले लिया है।
पार्षद पति भाजपा नेता पर लगाए हत्या के आरोप
सोनू के पिता एवं शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे रमेश शर्मा ने भानु दुबे पर आरोप लगाते हुए बताया कि मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहा हूं। मैने भानु दुबे का नगरपालिका चुनाव में विरोध किया था। वह उसी की रंजिश मुझसे रखता था। जब आज मेरा लड़का सड़क का काम देखने गया तो भानु दुबे और उसके साथियों ने उसे लात घूसों से मारा। जब वह उसने बचकर भागा तो इन्होंने उसमे पीछे से डंडा मारा जिससे वह गिर गया और वही डंडा सोनू की कांख को चीरता हुआ आरपार हो गया। मृतक के पिता ने बताया कि जब तक भानु और उसके साथियों के उपर एफ आई आर और गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह अपने लड़के का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वही पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।
छत से गिरकर हुई युवक की मौत
विवेकानंद के वार्ड क्रमांक 3 में सी सी रोड का काम चल रहा है। यह रोड रमेश शर्मा के घर के आगे बन रही है । सूत्रों के मुताबिक दोपहर में पार्षद पति, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भानु दुबे से सोनू शर्मा की कहासुनी भी हुई थी। शाम को जब सोनू ने शराब पीकर गालियां देना शुरू किया तो सोनू के घरवालों ने उसे कमरे में बंद कर दिया, लेकिन सोनू कमरे से निकल कर छत पर चढ़ गया। और वहीं से उसका पैर फिसल गया। जब सोनू नीचे गिरा तो वहां पर बांस के डंडे रखे हुए थे। उनमें से एक डंडा सोनू की कांख को चीरता हुआ आरपार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसे एंबुलेंस में डालकर कोतवाली थाने लेकर आए और वहां भाजपा नेता भानु दुबे पर सोनू की हत्या का आरोप लगाते हुए भानु दुबे और बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
इनका कहना है
मृतक के पिता अपने बेटे ली लाश को लेकर कोतवाली आए थे। जहां हमने प्रथम दृष्टया इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। जांच के दौरान परिजन जो बता रहे है हम उसकी जांच कर रहे है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
विनय यादव,थाना प्रभारी कोतवाली शिवपुरी।