निशा बांगरे फिर आयी चर्चा में, GAD ने इस्तीफे को अमान्य घोषित कर किया .
निशा बांगरे फिर आयी चर्चा में, GAD ने इस्तीफे को अमान्य घोषित कर किया .
मध्य प्रदेश में कुछ महीनों पहले धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए छुट्टी नहीं मिलने से नाराज निशा बांगरे ने SDM पद से इस्तीफा दिया था. इस पूरे मामले में GAD ने उनके इस्तीफे को अमान्य घोषित कर दिया है.