पांच सौ करोड़ से बने हमीदिया अस्पताल में हुई पानी की किल्लत
पांच सौ करोड़ से बने हमीदिया अस्पताल में हुई पानी की किल्लत
तीन मोटर में से एक खराब, लिफ्ट भी लंबे समय से पड़ी बंद
*उदित नारायण*
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में लगभग पांच सौ करोड़ से तैयार हुए दोनों नए भवन में एक के बाद एक नई अव्यवस्था सामने आ रही हैं। एक सप्ताह पहले ब्लॉक वन में आधी रात को बिजली गुल होने से हड़कंप मच गया था। इसके बाद इस 13 मंजिला भवन की लिफ्ट खराब हो गइ। अब अस्पताल में पानी की किल्लत होने लगी है। अस्पताल में ब्लॉक 2 में पानी की कमी से मरीज परेशान हो रहे हैं। इसकी वजह खराब पड़ी मोटर बताई जा रही है।
मालूम हो कि पानी की जरूरत के हिसाब से तीनों मोटर का उपयोग किया जाता है। तीनो मोटर से 8-8 घंटे की शिफट से 24 घंटे सप्लाई होती है। इनमें से एक मोटर खराब होने से आठ घंटे पानी की किल्लत रहती है। जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है।प्रबंधन का तर्क आचार संहिता है कारणमामले में अस्पताल प्रबंधन का तर्क भी अजग गजब है। प्रबंधन का कहना है कि इस परेशानी की असल वजह आचार संहिता है। दरअसल आचार संहिता के चलते मोटर को ठीक करने वाली कंपनी का चयन नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अब आचार संहिता के हटने तक मोटर ठीक होने का इंतजार करना होगा। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आशीष गोहिया का कहना है कि मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए स्टाफ लिफ्ट उनके लिए खोल दी गई है। पानी की किल्लत जैसी कोई बात नहीं है। मोटर के मेंटेनेंस की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।