पुलिस ने मारपीट कर चयनित पटवारियों जबरन गाड़ियों बैठाया
भोपाल। राजधानी के नीलम पार्क में ज्वाइनिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठे चयनित पटवारियों के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता करने का मामला सामने आया है। बता दें कि पुलिस जवानों ने लात-घूंसे और डंडों से चयनित अभ्यर्थियों के साथ न सिर्फ जमकर मारपीट की, बल्कि पुलिस वेन में ठूंसकर अपने साथ भी ले गए। चयनित अभ्यर्थियों के साथ हुई इस बेरहमी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि पुलिस जवानों द्वारा चयनित पटवारियों के साथ क्या सलूक किया है। वहीं पुलिस का कहना है चयनित पटवारियों ने धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया है। गिरफ्तारी नहीं की गई है। बतादें कि रविवार को चयनित पटवारी बड़ी संख्या में भोपाल के नीलम पार्क में धरना देने पहुंचे। इनकी प्रमुख मांग नौकरी जॉइन कराने की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उपनिरीक्षक और शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के अनुसार जांच के साथ समानांतर रूप से नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जाए। यदि कोई दोषी पाया जाए तो उन्हें चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाए। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।
रिजल्ट आने के कुछ दिन बाद रोकी नियुक्ति प्रक्रिया
पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को आया था और उन्हें नियुक्ति 15 अगस्त तक देना थी। लेकिन दस्तावेजों की चेकिंग 17 अगस्त से होनी थी। इस बीच कुछ परीक्षार्थियों के बारे में संदेह होने पर यह प्रक्रिया रोक दी गई। जिससे प्रदेश भर के करीब 8 हजार 600 चयनित पटवारी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। जिसके चलते नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं।
यह लोग खुद को चयनित पटवारी बता रहे हैं यही अनुशासन भंग कर रहे हैं। इन्होंने धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली थी। यह धरना पूरी तरह से अवैधानिक है। लिहाजा पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को नीलम पार्क से हटा दिया है। इन्हें हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा। चंद्रशेखर पांडे, एसीपी टीटी नगर