पूर्व मंत्री इमरती देवी 45 लाख रुपए लेने और धमकाने का आरोप।
ग्वालियर। मप्र विधानसभा चुनाव आते ही आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरु हो गए हैं। डबरा विधानसभा क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य नेहा मुकेश परिहार ने पूर्व मंत्री इमरती देवी पर जिला पंचायत अध्यक्ष बनबाने के नाम पर 45 लाख रुपए लेने और धमकी देने का आरोप लगाया हैं। इसको लेकर जिला पंचायत सदस्य ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य ने लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होनें शिकायत में कहा कि मेरी विधानसभा दावेदारी को लेकर इमरती देवी हमें जान से मारने की धमकी दे रही हैं। वहीं पूर्व मंत्री ने आरोपों को सिरे नकार दिया है।
जिला पंचायत सदस्य नेहा मुकेश परिहार ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी को शिकायती आवेदन देकर पूर्व मंत्री इमरती देवी द्वारा धमकाने का आरोप लगाया। साथ पत्रकार वार्ता कर जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि मेरी विधानसभा की दावेदारी से घबराकर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी है। इससे हम काफी डरे हुए हैं, क्योंकि इमरती देवी कभी भी मुझ पर या मेरे पति पर हमला करवा सकती है। अगर मेरे परिवार पर किसी भी तरह का हमला होता है तो उसकी जिम्मेदार पूर्व मंत्री इमरती देवी होंगी। नेहा परिहार ने कहा कि जब मैं जिला पंचायत सदस्य चुनी गई और अध्यक्ष के लिए दावेदारी की तो इमरती देवी ने हमसे 45 लाख रुपए यह कहकर लिए थे कि अध्यक्ष के लिए कुछ खर्च होगा। इसके बाद न तो आज तक हमें हमारे पैसे वापस मिले, न ही हमें अध्यक्ष बनाया गया। इन आरोपों के जवाब में पूर्व मंत्री इमरती देवी ने नेहा परिहार को पहचानने से इंकार कर दिया।इमरती देवी का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। विधानसभा चुनाव में मेरी छवि धूमिल करने के लिए विरोधी इस तरीके के आरोप मुझ पर लगा रहे हैं। अगर मैंने उन्हें धमकी दी है तो इसका सबूत वह सबके सामने रखें। रही बात जिला पंचायत के चुनाव में पैसों के लेनदेन की तो वह जो 45 लाख रुपए का मुझ पर आरोप लगा रहे हैं तो वह यह बताएं कि उनके पास 45 लाख रुपए आए कहां से। अगर उन्होंने मुझे पैसे दिए हैं तो उसके सबूत पेश करें।