प्रसूता के घर पहुंच कलेक्टर ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक
मंडला, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आज बिछिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया से छुट्टी पाकर प्रसूता अपने नवजात शिशु के साथ जैसे ही घर पहुंची उसी समय कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना भी उसके घर पहुंच गई और उससे स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम कोको निवासी मनीषा कुड़ापे प्रसव के उपरांत अपने नवजात शिशु के साथ संजीवनी 108 वाहन से अपने घर पहुंची। उसी समय कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना भी भ्रमण पर थी उन्होंने एम्बूलेंस से प्रसूता को उतरते देख अपनी गाड़ी रोकी और प्रसूता मनीषा कुड़ापे के पास जाकर टीकाकरण, संजीवनी 108 वाहन सुविधा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रदाय की गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। मनीषा कुड़ापे ने एएनसी रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रसव तक प्रदाय की गई सुविधाओं की सराहना की।