बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा से हो रहा खिलवाड़, शिक्षा विभाग और परिवाहन विभाग मदहोश !

#image_title
ग्वालियर से खबर शिक्षा विभाग और परिवाहन विभाग चांदी के खन खनो मैं इतने मदहोश हो चुके हैं क्यों उन्हें बच्चों की सुरक्षा और बच्चों की शिक्षा से कोई लेना देना नहीं जहां एक ओर सरकार और प्रशासन बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयासरत रहते हैं वही विभागों के आला अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं हमें तो एक मोटी रकम मिलती रहे जिसको विद्यालय चलाने के लिए मानता चाहिए वह ले जाए बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो या नहीं हमें कोई लेना-देना नहीं ना ही विद्यालय का निरीक्षण किया जाता है अगर कोई शिकायतकर्ता है तो दिखाने के लिए टीम बना दी जाती है जाती है चाय नाश्ता करती है और अपना लिफाफा ले कर चली आती वही अच्छा को लेकर भी परिबहन विभाग भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ी लापरवाही करती रहती है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो आनंद आनंद में गाड़ियों की चेकिंग लगा दी जाती हे और दिखाने की कारवाई करते हैं लगातार शहर भर में ल्प्फ के स्कूली बाहन चलाए जा रहे हैं लेकिन परिबहन विभाग की तरफ से कोई चेकिंग नहीं की जाती इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन कुछ बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है हमारे पत्रकार साथी समय समय पर प्रशासन को चैनल की माध्यम से अखबार की माध्यम से अवगत कराते रहते हैं लेकिन आला अधिकारी के कानों में आवाज नहीं जाती अब देखना यह है सरकार प्रशासन कब कुंभकरण की नींद से जागती है या कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रही है