बहुजन समाज पार्टी ने चौथी सूची में 31 प्रत्याशी किये घोषित।

#image_title

संतोष सिंह तोमर
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने 31 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी पहली सूची 11 अगस्त को जारी की थी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की सहमति से जारी चौथी सूची में खुरई से मनोज रजक और देवतालाब से अमरनाथ पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, जबलपुर पश्चिम से दिनेश कुशवाह को टिकट दिया है।
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जारी सूची के अनुसार महाराजपुर से महेश कुशवाह, कोलारस से नवल सिंह धाकड़, बण्डा से रन्जोर सिंह बुंदेला, खुरई से मनोज रजक, देवतालाब से अमरनाथ पटेल, देवसर से शिवशंकर साकेत, बहोरीबंद से गोविंद पटेल, जबलपुर पश्चिम से दिनेश कुशवाह, होशंगाबाद से प्रदीप मांझी, पंधाना से मनोज सोलंकी, राजगढ़ से इंदर सिंह वर्मा, सारंगपुर से देवकरण वर्मा, बीना से रामेंद्र अहिरवार, सांची से सूरज पाल सिंह, नरयावली से लटूरी प्रसाद सूर्यवंशी और खरगोन से अजय भालसे को प्रत्याशी बनाया है।वहीं, गंधवानी से धूमसिंह मंडलोई,, अलीराजपुर से अंतरसिंह पटेल, सोनकच्छ से मुकेश सोंनगरा, बांगली से मुकेश रावत, देवास से हाजी जाकिर हुसैन उर्फ जाकिर मामू, राऊ से कु देवकी मण्डलोई, पेटलावद से रामचंद्र सोलंकी, जावद से लीलाराम मालवीय, जावरा से दशरथ सिंह अंजना, बड़नगर से निर्भय सिंह चद्रवंशी, शाजापुर से भागीरथ बगानिया, कालापीपल से जीवन मालवीय, चुरहट से संतोष प्रसाद सांकेत, सीधी से राम खिलावन रजक और इंदौर-1 से इंजीन सुनील कुमार अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है।