बागली के कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल भोसले ने जीत को लेकर कही बड़ी बात
विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई कांग्रेस की दूसरी सूची में देवास जिले की अजजा आरक्षित सीट बागली से परंपरागत नामों से हट कर पार्टी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गनमैन रहे गोपाल भोंसले को अपना प्रत्याशी बनाया है।गोपाल भोसले पुलिस विभाग के एस एस एफ में पदस्थ थे,और दिग्विजय सिंह के साथ नर्मदा परिक्रमा में पूरे समय साथ थे।भोसले ने जिले के चर्चित नेमावर कांड के बाद शासकीय सेवा से त्याग पत्र दे दिया था ,और पिछले कई दिनों से कांग्रेस से टिकट के लिए प्रयासरत थे।
भोंसले का मजबूत पक्ष
भोंसले कोरकू समाज से आते हैं। कोरकू समाज के क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता हैं इसलिए जातिगत फेक्टर पूरी तरह पक्ष से कांग्रेस के में है। वह कांग्रेस में अब तक के सबसे युवा प्रत्याशी हैं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और दीपक जोशी के करीबी होने का भी लाभ भी भोंसले को मिलेगा।
बागली को जिला बनाना सबसे पहली प्राथमिकता
पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा बागली को जिला बनाने की घोषणा हुई पर इसका विरोध न झेलना पड़े इसलिए भाजपा ये कदम नही उठा पाई भोसले ने कहा यदि वो विधायक बनते है तो सर्वप्रथम वो बागली को जिला बनाएंगे ।
भोंसले ने कहा सुशासन लायेंगे ।
भोंसले ने कहा की वो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की सुशासन वाली नीति से सहमत है वर्तमान विधायक के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ है उस पर हुई जांच से असंतुष्ट है आगे वो हर जांच में निष्पक्षता लायेंगे और सुशासन को पूरे विधानसभा में स्थापित करेंगे