बुरहानपुर के ग्राम इच्छापुर में कई महीनों से मुरूम का चल रहा है अवैध उत्खनन।खनिज विभाग को लग रहा है लाखों का चुना
शब्द पावर, बुरहानपुर।
बुरहानपुर के ग्राम इच्छापुर में कई महीनों से मुरूम का अवैध उत्खनन जिला प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा है किंतु बुरहानपुर जिला प्रशासन इस अवैध उत्खनन को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। जबकि जिला प्रशासन के कई अधिकारी पटवारी जिले के अलग-अलग ग्रामों के हलके में नियुक्त किए गए हैं जिसकी जिला प्रशासन समय-समय पर जानकारी एवं सूचना लेते रहता है। इसके बावजूद खनन माफिया द्वारा ग्राम इच्छापुर में लाखों रुपए का मुरूम का यह अवैध कारोबार फल फूल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग से बिना अनुमति के अवैध खनन माफिया मुरूम को इच्छापुर के अंतर्गत ट्रैक्टर के माध्यम से अंतुर्ली फाटे से होते हुए महाराष्ट्र के ग्राम अंतुर्ली में पहुंचा जा रहा है जिससे बुरहानपुर के खनिज विभाग के राजस्व को लाखों का चूना लग रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मां इच्छा देवी ट्रस्ट द्वारा कुछ दिन पहले अवैध खनन माफिया की लिखित शिकायत जिला कलेक्टर को की गई थी। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा इन माफिया पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहीं ना कहीं प्रशासन पर प्रश्न वाचक चिन्ह लगता नजर आ रहा है?। जिसकी सूक्ष्मता से जांच होना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई भी होना चाहिए।ऐसा क्यों हो रहा है ? इसका क्या कारण है ? कौन मिला हुआ है? और कौन दोषी है?