भिंड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। इस नोटिस का जवाब 24 घण्टे के अन्दर सप्रमाण दिए जाना है।
गौतलब है कि इन दिनों विधानसभा निर्वाचन 2023 के संचालन हेतु जिला आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधक कक्ष में टीम प्रभारी के रूप में संजीव दूरभार एसीपी की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बावजूद कार्यालय के पत्र दिनांक 13 जुलाई 2023 को सीईएमएस पोर्टल पर ऑनलाईन डाटावेस अपडेशन में इनका नाम दर्ज नहीं है। यह कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, उदासीनता व व्यवधान डालने का घोतक है तथा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना जैसा कृत्य है। इसके चलते नोटिस थमाया गया है।