भिंड में भाजपा और बसपा प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज।
Case of violation of the Model Code of Conduct has been registered against the BJP and BSP candidates in Bhind.
देहात थाना पुलिस ने एफएसटी प्रभारी की शिकायत पर किया आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज।
रैली के लिए नहीं ली थी वाहनों की अनुमति, आईटीआई रोड पर वाहन पार्किंग होने से यातायात रहा जाम।
संतोष सिंह तोमर
भिंड। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन रैली में बिना अनुमति वाले वाहन चलने और आईटीआई रोड पर बसों कारों में झंडा-बैनर लगाकर लंबा काफिला खड़ा होने से सड़क पर यातायात जाम हो गया। इसे चुनाव आचार संहिता का उलंघन मानते हुए देहात थाना पुलिस ने, भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह और बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।एफएसटी प्रभारी विकास बौहरे पुत्र देवीनंदन बौहरे ने देहात थाने में दिए आवेदन में बताया कि भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह ने रिटर्निंग आफिसर से रेली के लिए दोपहर 12 से एक बजे तक अटेर राेड, पुस्तक बाजार, किला रोड से जेल तक सिटी कोतवाली से अनुमति ली थी। भाजपा प्रत्याशी ने अनुमति नियमों का उल्लंघन करते हुए रैली में सभी लोगों की गाड़ियों को अनाधिकृतरूप से आईटीआई रोड पर खड़ा करवा दिया। जिससे एक से दो घंटे तक जाम लगा रहा। साथ ही आईटीआई कालेज में प्रतिदिन किया जाने वाला चुनावी कार्य प्रभावित हुआ। पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ धारा 341, 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
इसी तरह बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह ने सोमवार दोपहर दो बजे से तीन बजे तक इंदिरा गांधी चौराहे से खंडा रोड, गोल मार्केट होते हुए जेल रोड तक सिटी कोतवाली से जुलूस निकालने के लिए अनुमति ली थी। बसपा प्रत्याशी ने रिटर्निंग आफिसर के बिना अनुमति के वाहनों को आईटीआई रोड पर खड़ी करवा दिया था। इन वाहनों पर पार्टी के झंडे बैनर लगे हुए थे। वाहनों के लंबे काफिले के सड़क पर खड़े होने से यातायात जाम होने के साथ ही चुनावी कार्य प्रभावित हुआ। देहात थाना पुलिस ने एफएसटी प्रभारी की रिपोर्ट पर बसपा प्रत्याशी के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।