महापौर का आपदा में अवसर, शहर में गंदगी का साम्राज्य, सफाई कर्मचारी धरने पर

#image_title
कटनी । नगर निगम कटनी के सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे शहर मे चारो तरफ पसरी गंदगी बाज़ार बस्ती गलिया चौराहा चारो तरफ लगा गंदी का अंबार नगर निगम सफाई कर्मचारीयो के द्वारा कटनी महापौर को 135 सफाई कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति हेतु आवेदन दिया गया था, पर महापौर ने खुद हाँथ में झाड़ू उठा लिया और सफाई के नाम पर ढोंग रचते नज़र आये. कई मीडिया कर्मियों ने महापौर को अपनी अखबार में सुर्ख़ियों में रख दिया, नेता सिर्फ एक या दो दिन ही सफाई के नाम पर ढोंग रचते नज़र आते है, अब देखते है की महापौर कितने दिन कहाँ कहाँ सफाई करते नज़र आती है यह देखने योग्य होगा.
नगर निगम के द्वारा मनमाने तारिके से कार्यवाही कि जा रही है| मांग पूरी नहीं होने पर सफ़ाई कर्मचारी बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जिस से शहर में जगह जगह लगा गंदगी का अंबार सफ़ाई कर्मचारियों ने बताया जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हमारी हडताल जारी रहेगी| अगर सफाई कर्मचारी इसी तरह हड़ताल पर बैठे रहे सारे शहर में गंदी का अंबार लग जाएगा | जिस्से आम जनता का जीना दुश्वार हो रहा है,|