मिहोना थाना पुलिस ने 10 लाख की स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया।
Mihona police station arrested two extortionists with a total of 10 lakh rupees in bribes
संतोष सिंह तोमर
भिण्ड। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर मुस्तैदी से तैनात भिंड जिले की पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। भिण्ड पुलिस अधीक्षक असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी एवं सायबर सेल को मुखबिर तन्त्र विकसित कर अबैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है।
जानकारी के अनुसार भिण्ड एसपी डॉ. असित यादव को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि यूपी की ओर से दो युवक पल्सर बाइक क्र . MP30MT0654 पर सवार होकर स्मैक सप्लाई करने के लिए भिण्ड की ओर आ रहे हैं। अंतियन का पुरा होकर रात के समय गुजरेंगे। इस सूचना पर मिहोना टीआई राजेश सातनकर और सायबर सेल प्रभारी दीपेंद्र यादव को फोर्स के साथ अंतियन का पुरा नाका पर घेराबंदी करने के लिए लगाया गया। सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात करीब तीन बजे से 4.30 बजे के बीच एक पल्सर बाइक यूपी की ओर अंतियन के पुरा की तरफ आती हुई दिखाई दी। जिसे देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिस पर बाईक सवार मौके से भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। साथ ही उनकी जब तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए युवकों के नाम सोनू उर्फ राजकुमार (37) पुत्र खेमराज जाटव निवासी लालपुरा थाना लहार और शिवप्रताप उर्फ लला (39) पुत्र प्यारेलाल कुशवाह निवासी सिकरी जागीर थाना लहार बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है, कि वह लोग उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से स्मैक लेकर आते हैं। साथ ही उसे समथर, जालौन और भिंड में सप्लाई करते हैं। इनमें एक आरोपी सोनू पहले भी मौ थाना में एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मिहोना राजेश सातनकर और सायबर सैल प्रभारी उपनिरीक्षक दीपेंद्र यादव उप निरीक्षक प्रमोद तोमर स.उ. निरीक्षक सत्यवीर सिंह स.उ. निरीक्षक राजकुमार प्रआर . प्रमोद पाराशर प्रआर. महेश कुमार प्रआर सत्येन्द्र यादव प्रआर. शकील आर. आनन्द दीक्षित आर. राहुल यादव आर. हरपाल आर. यतेन्द्र राजावत आर. जितेन्द्र गुर्जर आर. प्रदीप तोमर आर. रोहित आर. मनोज एवं आर. चा. धर्मेन्द्र तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।