November 22, 2024

मेट श्रीराम कि शिकायत पर हुई जांच… जांच दल ने जीआरएस देशमुख पर निकाली वसूली‌

0

#image_title

शब्द पावर लालबर्रा। मामला ग्राम पंचायत घोटी का मनरेगा के कार्यों को लेकर सीएम हेल्पलाइन हुई थी शिकायत। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घोटी में मनरेगा संबंधित कार्य को लेकर मेट श्रीराम लानगे सहित अन्य मेटों ने मिलकर 13/01/2023 को सीईओ लालबर्रा, सीईओ जिला पंचायत बालाघाट, कलेक्टर कार्यालय बालाघाट व सीएम हेल्पलाइन पर ग्राम रोजगार सहायक देवेश देशमुख कि शिकायत दर्ज करवायें थे। जिसका शिकायत क्रमांक 20668700 है वहीं उक्त शिकायत का अखबार में प्रमुखता से प्रकाशन किया गया था तब जाकर जनपद पंचायत का अमला हरकत में आते हुए जांच दल गठित कर 19/04/2023 को सभी बिन्दुओं पर सभी के समक्ष जांच दल द्वारा जांच कि गई थी ।जिसमें शिकायतकर्ताओं ने जितने भी आरोप शिकायत पत्र में उल्लेख किये थे उन सभी बिन्दुओं पर क्रमशः जांच हुई सभी सही पाए गए हैं और रोजगार सहायक देवेश देशमुख पर जांच अधिकारी रुपेश इवने ने 81,441 (इक्यासी हजार चार सौ इकतालीस रुपए मात्र ) वसुली किये जाने हेतु एवं अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने, पंचायत में नियमित उपस्थित नहीं होने हेतु देवेश देशमुख रोजगार सहायक के विरुद्ध मनरेगा के प्रावधान पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रस्तावित ,कर जनपद सीईओ कि ओर प्रेसित किये है। अनेक बिन्दुओं पर रोजगार सहायक कि हुई थी शिकायत वहीं घोटी पंचायत में पदस्थ मेट श्रीराम लानगे व अन्य मेटों ने अनेक बिन्दुओं पर शिकायत दर्ज करवायें थे जिसमें उनका आरोप था कि हम 2006-07 से लगातार पंचायत में मेट के पद पर कार्यरत हैं और प्रशिक्षण धारी मेट है हमको सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक मेट का काम करने नहीं देते है तथा रोजगार सहायक के द्वारा खिलेश्वर तितरमारे के नाम से डबल जांब कार्ड बनाकर राशि कि हेराफेरी कि गई, मृतक व्यक्ति गेंदलाल नानाजी के नाम से फर्जी हाजरी भरकर राशि कि हेराफेरी ,बडघन पति बुटन लाल के खेत तालाब में बिना काम के राशि निकाली गई सहित अन्य और भी बिन्दुओं पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं अब देखना यह है कि जांच अधिकारी रुपेश इवने द्वारा रोजगार सहायक देवेश देशमुख से कब तक शासन के खाते में राशि जमा करवाते हैं या फिर मामला दबाव में दबता है। यह तो भविष्य ही बताएगा कि राशि की वसुली होती है या नहीं। वहीं जीआरएस देशमुख कि शिकायत श्रीराम लानगे, आशाराम चौधरी, मदनलाल तितरमारे,लुखराम राहंगडाले सहित अन्य मेटों ने शिकायत कि थी। इनका कहना है। हमारे द्वारा घोटी पंचायत में पदस्थ जीआरएस देवेंश देशमुख कि अनेक बिन्दुओं पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिस पर अधिकारियों द्वारा विधिवत रूप से जांच कि गई थी तथा जीआरएस देशमुख पर जो राशि वसुली योग्य निकाली गई है उसे तत्काल ही पंचायत के खाते में जमा कराकर उस पर विधीवत रुप से मनरेगा प्रावधान के विरुद्ध कार्यवाही किया जाये। श्रीराम लानगे मेट। जांच दल ने जो जांच किये थे वह जांच प्रतिवेदन हमारे द्वारा आगामी कार्यवाही हेतु जिला पंचायत में पहुंचा दिया गया है जिसमें रोजगार सहायक से राशि वसुली, सेवा समाप्ति सहित अन्य कार्यवाही वहीं से होगी लेकिन कार्यवाही होगी। गायत्री कुमार सारथी सीईओ लालबर्रा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor