रैंगिंग के नाम पर जूनियर छात्र को होकियों से पीटा।
ग्वालियर। देश के प्रतिष्ठित कॉलेज माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ( एमआईटीएस) में एक बार फिर सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्र के साथ रैगिंग के नाम पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमें सीनियर्स द्वारा हॉकी स्टिक से जूनियर छात्र को बेरहमी से पीटा गया। झगड़े की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल भिजवाते हुए घायल छात्र की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। शासन-प्रशासन द्वारा रैगिंग को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों में इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज एमआईटीएस में पढ़ने वाले 20 वर्षीय श्रेयस पुत्र शैलेंद्र सिंह लोधी ग्वालियर के एमआईटीएस कॉलेज से बीई कर रहा है। बीती शाम वह कॉलेज में ही फुटबॉल खेलकर निकल रहा था। इसी दौरान फोर्थ इयर के तीन छात्र आदित्य यादव, अनिकेत राजपूत व अभय तोमर सीढ़ियों पर बैठकर फर्स्ट इयर के छात्रों की रैगिंग लेते हुए उन्हें तंग कर रहे थे। जब श्रेयस उनके बीच से सीढ़ी पर से उतरा, तो वह कहने लगे कि देखकर उतरा कर। उसने कहा कि मैं तो देखकर ही उतर रहा हूं। यह सुन वह कहने लगे कि हमें सर क्यों नहीं कह रहा, उनकी बात सुन श्रेयस कहने लगा कि तुम्हारे काम ऐसे नहीं हैं कि तुम्हें सर कहा जाए। यह सुनते ही तीने सीनियर्स ने उसे पीटना शुरू कर दिया। जिससे श्रेयस गंभीर रूप से घायल हो गया। हंगामा देख जुटे अन्य स्टूडेंट्स ने मध्यस्थता कर उसे बचाया। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए। इस झगड़े की सूचना घायल छात्र के साथियों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची गोला का मंदिर थाना पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घायल छात्र की शिकायत पर आदित्य यादव, अनिकेत राजपूत व अभय तोमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।