“लोगों की आस्था जुड़ी है”: दिल्ली के भजनपुरा में धार्मिक स्थल तोड़े जाने पर AAP की LG से अपील
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच एक मंदिर और दरगाह को तोड़ा गया है. इसके लिए बडी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. जानकारी के मुताबिक जिस जगह से मंदिर और दरगाह को तोड़ा गया है, वहां से सहरानपुर हाईवे निकल रहा है. फिलहाल इलाके में शांति का माहौल कायम है. मंदिर गिराने से पहले एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वमी ने खुद पूजा अर्चना और आरती की. इसके बाद मूर्तियों को सम्मान के साथ हटाया गया. तब जाकर मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई हुई.
यह भी पढ़ें
- दिल्ली ट्रांसफर पोस्टिंग मामला : SC ने केस को संविधान पीठ के पास भेजने की इच्छा जताई
- “DERC चेयरमैन की नियुक्ति असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे” : AAP मंत्री आतिशी
- केंद्र का अध्यादेश ‘असंवैधानिक’, इससे दिल्ली सरकार से शक्तियां छीनने की कोशिश : आतिशी
भजनपुरा में हुई इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर एलजी वी के सक्सेना से धार्मिक स्थलों को न तोड़ने की अपील की है. आप नेता आतिशी ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर लिखा, “LG साहब: मैंने कुछ दिनों पहले आपसे पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का जो आपका निर्णय, वो आप वापस ले लें. परंतु आज फिर से आपके आदेश पर भजनपुरा में एक मंदिर तोड़ दिया गया है. मेरा आपसे पुनः निवेदन है कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को ना तोड़ा जाए, इन से लोगों की आस्था जुड़ी है.
इस ट्वीट के साथ आतिशी मार्लेना ने वो लेटर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एलजी से आग्रह किया है कि वो दिल्ली में धार्मिक स्थलों को तोड़ने का आदेश वापस लें. ताकि इससे लोगों की भावनाएं आहत न हो.