वक़्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा

#image_title
भोपाल,
एम. वाय . चौधरी जो कि भोपाल मे गोल घर स्थित बाबे अली ग्राउण्ड के पास स्थित म जीकान मे रहता है । यह सम्पत्ति वक़्फ बोर्ड औक़ाफे अम्मा की सम्पत्ति है । इस मकान का क्षेत्रफल 5000/- वर्गफिट से ज़्यादा है । एम. वाय . चौधरी द्वारा मकान के बाहर भी अतिक्रमण कर दुकाने लगाई गई है । इन दुकाने से भी एम . वाय . चौधरी द्वारा किराया वसूला जाता है। लगभग 50000/- रुपये से ज्यादा की वसूली किरायदारी के रूप मे एम. वाय . चौधरी द्वारा अवैध दुकानो से वसूली जाती है। एम. वाय . चौधरी द्वारा वकफ बोर्ड को ना ही किराया जमा किया जाता है । और ना ही वक़्फ सम्पत्ति को खाली किया जाता है। इस वक़फ की सम्पत्ति की मार्केट वेल्यू करोड़ो मे है । कई बार वक़फ बोर्ड द्वारा कार्यवाही करने की कोशिश की गई । परन्तु शासन व वक़फ बोर्ड के कुछ अधिकारियो की एम. वाय . चौधरी से मिली भगत की वजह से कार्यवाही अंजाम को नही पहुंच पायी । वक़्फ बोर्ड चाहता तो पूर्व मे ही इस जगह को खाली करवा सकता था परन्तु वकफ बोर्ड और शासन की कमजोरी की वजह से एम. वाय . चौधरी पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हो पाई । एम. वाय . चौधरी द्वारा कई शासकीय ज़मीनों पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर करोड़ो का नुकसान शासन और वक्फ बोर्ड़ को पहुंचाया गया है । जो जाँच का विषय है । जिस वक्फ सम्पत्ति पर एम. वाय . चौधरी द्वारा कब्ज़ा किया हुआ है। यदि इस जगह पर वकफ बोर्ड द्वारा स्कूल या अस्पताल खोला जाता तो वक्फ बोर्ड के द्वारा बच्चो की अच्छी और मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जा सकती थी । साथ ही साथ अस्पताल खोलकर लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकती थी । परन्तु एक व्यक्ति एम. वाय . चौधरी के सामने सम्पूर्ण शासन एंव वक़्फ बोर्ड़ बौना सा दिखाई पड़ता है।