वन विभाग में जूनियर की सेलरी सीनियर से ज्यादा
भोपाल। मध्य प्रदेश वन विभाग में वनरक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाले वेतनमान के भुगतान को लेकर बड़ा ही गंभीर मामला सामने आया है। वन विभाग के सभी 63 वन मंडलों में प्रशिक्षण के दौरान वनरक्षकों को किये जा रहे भुगतान में 6वें और 7वें वेतनमान को लेकर अलग-अलग नियमों के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। इन्हीं विसंगतियों के कारण जहां एक ओर कुछ वनमंडलों में लगभग तीन हजार पांच सौ (3500) वनरक्षकों से दिये जा चुके भुगतान से रिकवरी के आदेश जारी कर दिए हैं, वहीं दूसरी ओर इसी विसंगति के कारण सीनियर वनरक्षकों की सैलरी जूनियर रों से कम हो गई है। अब विभाग के वसूली के आदेश के खिलाफ वनरक्षकों ने वन मंत्री से लेकर वित्त मंत्री तक की गणेश परिक्रमा कर ली किंतु कोई लाभ नहीं मिला।
वनरक्षकों प्रशिक्षण के दौरान 6 वें वेतनमान का एवं 7 वें वेतनमान के अप्रूवल को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है कुछ वन मंडलों में प्रशिक्षण के दौरान वनरक्षकों को छठवें और सातवें वेतनमान का लाभ मिला किंतु कई वन मंडल ऐसे हैं, जहां कोष एवं लेखा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान छठवें और सातवें वेतनमान को ख़ारिज कर दिया गया। इतना ही नहीं भोपाल और अब्दुल्लागंज सहित कुछ वन मंडलों के करीब तीन हजार पांच सौ (3500) वनरक्षकों से छठवें और सातवें वेतनमान की वसूली के भी फरमान जारी कर दिए हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा जारी किए गए वसूली के आदेश के खिलाफ वनरक्षकों ने वन मंत्री से लेकर वित्त मंत्री तक और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक सभी के यहां गुहार लगाई लेकिन न वनमंत्री ने इनकी फरियाद पर कोई कार्यवाही की और ना ही वित्तमंत्री ने शिकायत पर गौर किया। अब देखना यह है कि मंत्रियों से लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर काट-काट कर थक चुके कर्मचारियों को न्याय मिलेगा या फिर विभाग उनसे 6 वें और 7 वें वेतनमान की वसूली करके ही दम लेगा।
हम आपको बता दें कि मप्र में 10 संभाग है। उनमें वन विभाग के 63 वन मंडल है। इन्ही संभागों के अंतर्गत भोपाल संभाग में, भोपाल, विदिशा, रायसेन, ओबेदुल्लागंग, सीहोर, राजगढ़ जिले आते है, इनमें से वन रक्षकों को प्रशिक्षण दिनांक पर 5680-1900 रुपये वेतनमान राजगढ़, सीहोर, रायसेन वन मंडल, कोष लेखा के अधिकारी और बाबू के द्वारा सेवा पुस्तिका में 6 वें एवं 7 वें वेतनमान को अप्रूवल देकर सारे वन रक्षकों को वेतन दिया जा रहा है। वहीं भोपाल, ओबेदुल्लागंज, वन मंडल में ट्रेनिंग दिनांक पर 5680-1900 वेतनमान भोपाल कोष लेखा स्वीकृति नहीं कर रहे है। इसी तरह से प्रदेश की अन्य कोष लेखा भी अलग-अलग संभागों में कहीं ट्रेनिंग दिनांक पर रुपये 5680-1900 वेतनमान दे रहे हैं तो कहीं नही दे रहे। इसके साथ ही कुछ कोष लेखा उन्हीं नियमों के तहत सेवा पुस्तिका में आपत्ति निकाल रिकवरी के निर्देश दे रही है। जिसके चलते सम्बंधित वन मंडलों के वन रक्षकों को जूनियर वन रक्षकों से सीनियर वन रक्षकों का वेतनमान कम हो गया है। अर्थात जूनियर की सेलरी सीनियर से ज्यादा है।