विकास विरोधी लोगों को देश ने 60 साल दिए थे:-मोदी
ग्वालियर। चुनावी साल में पीएम मोदी लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं। आज पीएम मोदी ने एमपी के सबसे बड़े राजनैतिक केंद्र ग्वालियर चंबल को हजारों करोड़ों की सौगातें दीं। प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जहां डबल इंजिन की सरकार के फायदे बताए तो वहीं कांग्रेस पर भी जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि एक साल में किसी भी सरकार ने इतने विकास कार्य नहीं किए जितने मेरी सरकार ने एक दिन में किए हैं। सत्ता के भूखे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। विकास विरोधी लोगों को देश ने 6 दशक दिए थे। 60 साल कम नहीं हुए थे। उनके पास भी मौका था, नहीं कर पाए। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को लेकर कहा कि ये जो विकास कार्य हैं ये डबल इंजन सरकार के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने दावा किया कि मेरी सरकार बीते वर्षों में मध्य प्रदेश को बीमारु राज्य से देश के टॉप 10 राज्यों में ले आई है। यहां से अब हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश के टॉप 3 राज्यों में ले जाने का है।
जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है।
क्या 2014 से पहले दिव्यांग शब्द सुना था। उन्हें पहले की सरकारें बेसहारा छोड़ दिए जाते थे। हमारी सरकार ने उनकी चिंता की। आज ग्वालियर में दिव्यांगजनों के लिए सौगात मिली है। जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है। इतने सालों तक छोटे किसानों को किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी ने पूछा। हमारे देश में ढाई करोड़ ऐसे हैं, जो मोटा अनाज उगाते हैं। हमारी सरकार ने मोटे अनाज को दुनियाभर के बाजारों में ले गए। किसान सम्मान योजना, विश्वकर्मा योजना से हमने ऐसे लोगों के बारे मे हमने सोचा, उन्हें आगे बढ़ाने का हमने सोचा। इनको आगे बढ़ाने की गारंटी मोदी ने ली है। केंद्र सरकार ने ली है।
डबल इंजिन की सरकार है विकास की गारंटी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इतने विकास काम सामने आए हैं, जो कोई सरकार एक साल में भी नहीं कर सकती। इतनी बार पर्दे खुले कि आप ताली बजाकर थक गए होंगे। मोदी ने कहा कि मेरे परिवार जनों, धरतेरस-दीपावली से पहले मप्र के गरीब सवा दो लाख परिवार आज अपने नए घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं। आज कनेक्टिवटी के प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के युवाओं के लिए हजारों रोजगार के अवसर बनने वाले हैं। ग्वालियर के साथ विदिशा, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, शाजापुर को नए स्वास्थ्य केंद्र मिले। ये केंद्र आयुष्मान योजना के तहत बने हैं। एमपी में आठ लेन की सड़कें बन रही हैं। मध्य प्रदेश के मेरे परिजनों को बहुत बधाई। साथियों ये इतने सारे काम हैं, ये डबल इंजिन के साझा प्रयासों का फल है। जब दिल्ली और भोपाल में जनता को समर्पित सरकार होती है, तो ये काम तेजी से होते हैं। डबल इंजिन की सरकार यानी एमपी का डबल विकास। हमारी सरकार मप्र को देश के टॉप 10 में ले आई है. अब एमी को टॉप थ्री में ले जाएंगे। उन्होंने जनता से पूछा कि जाना चाहिए कि नहीं। ये काम कौन कर सकता है, ये गारंटी कौन दे सकता है। एक जिम्मेदार नागरिक के नाते आपका एक वोट मप्र को टॉप तीन में ला सकता है। हर वोट ये सपना साकार करेगा। मेरे परिजनों एमपी का विकास और लोग नहीं कर सकते। विकास की गारंटी डबल इंजिन की सरकार है।
युवाओं को लेकर हजारों रोजगार के अवसर बनेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज इतने विकास कार्य सामने आ चुके हैं, जो कोई सरकार एक साल में नहीं कर पाई। इतनी बार पर्दे खुले कि आप ताली बजाकर लोग थक गए होंगे मोदी ने कहा कि मेरे परिवार जनों, धरतेरस-दीपावली से पहले मप्र के गरीब सवा दो लाख परिवार आज अपने नए घर में गृहप्रवेश करने वाले हैं। आज कनेक्टिवटी के प्रोग्राम का शुभारंभ कर दिया है. प्रदेश के युवाओं को लेकर हजारों रोजगार के अवसर बनेंगे। ग्वालियर के साथ विदिशा, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, शाजापुर को नए स्वास्थ्य केंद्र मिल सकेंगे। ये केंद्र आयुष्मान योजना के तहत होने वाले हैं।
ग्वालियर से सुमावली के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन का शुभारंभ हुआ। 411 करोड़ की लागत वाली गाड़ी को पीएम ने हरी झंडी दिखाई है। ग्वालियर और मुरैना के गरीब लोगों को इस ट्रेन से लाभ होने वाला है। ये ट्रेन 38 किमी दूरी को तय करने वाली है।
दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिख रहा है।
प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, मध्य प्रदेश का विकास वो लोग नहीं कर सकते हैं, जिनके पास न तो कोई नई सोच है और न तो कोई रोड मैप है। इनकी केवल एक ही सोच है, भारत के विकास से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत। उन्होंने कहा आगे कहा, ये अपनी नफरत में भारत की उपलब्धियों को भूल जाते हैं। आज पूरी दुनिया में भारत का गौरवगान हो रहा है।
आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिख रहा है। मगर जिनको कुर्सी के सिवा कुछ नहीं दिखता, उनको देश का डंका बजना अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि भारत 9 सालों में दसवें नंबर से पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बन गया है, लेकिन विकास विरोधी लोग ये दावा करने में लगे हैं कि ऐसा हुआ ही नहीं है।
वो आज भी जात-पात को बांटने का पाप कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का दावा किया। देश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, विकास विरोधी कुछ लोगों को देश ने 60 साल दिये थे, उनके पास विकास करने का मौका था। फिर भी वह नहीं कर पाये. ये उनकी नाकामी है। उन्होंने कहा कि वह तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी वही काम कर रहे हैं। वह तब से लेकर आज तक समाज को जाति- पाती में बांटने का पाप कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने गांधी परिवार पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग पहले भी एक परिवार का गौरवगान करते थे, और आज भी वही करने में वह अपना भविष्य देखते हैं।
5000 पुलिसकर्मियों ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालने के लिए पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारी व जवान ड्यूटी पर मौजूद रहे। इसके साथ ही पुलिस शहर में लगे तकरीबन 350 सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर बनाए रही। जमीनी सुरक्षा के साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर भी हवा में गश्त करते दिखाई दिए।
पीएम मोदी ने दीं ये बड़ी सौगातें।
1880 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले पांच रोड प्रोजेक्ट का भूमिपूजन।
ग्वालियर, विदिशा, बैतूल, कटनी, बुरहानपुर, नरसिहंपुर, दमोह, आगर मालवा, शाजापुर में 50 बिस्तरों की संख्या वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण का शिलान्यास।
इंदौर में ITI की एकैडमिक बिल्डिंग का लोकार्पण। हॉस्टल और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का भूमिपूजन।
उज्जैन में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप व रतलाम टर्मिनल का लोकार्पण।
श्योपुर के 720 गांवों को पानी के पानी मुहैया कराने के लिए तीन जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन।
मध्यप्रदेश से गुजर रहे 244.50 किलोमीटर लंबे दिल्ली – बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनें दो लाख आवासों में गृहप्रवेश।
ग्वालियर से सुमावली तक चलने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया लोकार्पण।
ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण।
मानपुर ग्वालियर में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के 60 हजार मीट्रिक टन वॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण।