भोपाल – आबकारी विभाग ने उमरिया जिले में पदस्थ रही जिला आबकारी अधिकारी गुप्ता की पदस्थापना में 48 घंटे में बदलाव कर दिया है। रविवार को जारी आदेश में रिश्वत लेते ट्रैप हुई रिनी गुप्ता को सागर के संभागीय उड़न दस्ते की पदस्थापना से हटाकर आबकारी मुख्यालय ग्वालियर पदस्थ किया गया है।
शुक्रवार को वाणिज्यिक कर विभाग ने जिला आबकारी अधिकारी उमरिया रिनी को सागर संभागीय उड़न दस्ते में पदस्थ किया था। इस पदस्थापना के बाद विभाग के अफसर की किरकिरी होने लगी और निलंबन की सजा देने के बजाय कमाई वाली पदस्थापना में भेजने के आरोप कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने लगाने शुरू कर दिए थे। इसके बाद रविवार को राज्य शासन ने गुप्ता की पदस्थापना में संशोधन करते हुए उसे आबकारी मुख्यालय ग्वालियर में पदस्थ किया है। गौरतलब है कि रिनी गुप्ता चार दिन पहले उमरिया में 1.2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा ट्रेप की गई थी। महिला अधिकारी शराब कारोबारी से रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने रिश्वत देते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।









