शराब माफियाओं पर मुरैना पुलिस ने कसा शिकंजा
मुरैना। सोशल मीडिया पर एक बोलेरो गाड़ी से अवैध शराब की पेटियां उतारने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई मुरैना पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए चार अलग-अलग स्थानों पर क्षापेमारी कर भारी मात्रा में लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ-साथ वायरल वीडियो में अवैध शराब का परिवहन करते नजर आ रही बोलेरो गाड़ी सहित शराब की पेटियों से लदी एक लोडिंग वाहन को जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर लिए। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है
दरअसल दो दिन से सोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ लोग एक बोलेरो गाड़ी से अवैध शराब की पेटियां उतारते हुए नजर आ रहे थे। यह वायरल वीडीयो मुरैना जिले की अम्बाह तहसील अंतर्गत नगरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा था। यह वायरल वीडियो मुरैना पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचने के बाद उन्होंने तत्काल उक्त मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसपर एसडीओपी अम्बाह रवी भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नगरा द्वारा थाने पर तीन अलग-अलग टीम बनाकर क्षेत्र में अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया था जिसमे ग्राम धोर्रा से उक्त वीडियो में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु उतारी गई शराब के संदर्भ में ग्राम धोरों के एक आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर उसके घर के बाहर बनी गुमटी से 10 पेटी देशी मदिरा- प्लेन के जप्त कर ली। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर तत्काल मौके से ही रवाना होकर ग्राम खेरली से उक्त शराब परिवहन करने वाली बोलेरो वाहन क्र० एम.पी. 04 बी.ए. 9011 को जब्त कर आरोपी के गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही ग्राम खेरला से 2 पेटी मदिरा प्लेन के खेरली तिराहे पर स्थित गुमटी से एक अन्य आरोपी से जप्त की जाकर कार्यवाही की गई। जिसके बाद आगे रवाना होकर ग्राम मान्धाता का पूरा पर स्थित ढोलू मोलू ढाबा पर क्षापा मारते हुए अवैध रूप से बिक्री के लिए क्षिपा कर रखी 2 पेटी बीयर की जप्त की जा कर होटल मालिक के विरुध्द कार्यवाही की गई। इस संपूर्ण कार्यवाही में 12 पेटी मदिरा प्लेन व 2 पेटी बीयर एवं बोलेरो वाहन सहित कुल मशरूका कीमत 8,65,000 रुपये का जब्त किया गया एवं कुल 3 प्रकरण जिससे 1 प्रकरण 34 (2) आबकारी एक्ट एवं दो प्रकरण 34 आबकारी एक्ट के अंतर्गत अलग-अलग पंजीबद्ध किये जा कर कार्यवाही की गई।इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक मुरैना को एक मुखबिर द्वारा एक और सूचना मिली कि स्टेशन रोड़ थाना इलाके में स्थित छोटी लालौर फाटक के पास एक लोडिंग वाहन में अवैध शराब ले जाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने अपनी पुलिस टीम को साथ ले जाकर छोटी लालौर फाटक के पास लोडिंग वाहन को चेक किया गया तो उसमें 10 पेटी देशी शराब एवं 7 पेटी बियर की जप्त की। साथ ही लोडिंग वाहन चालक सहित दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस में पकड़ी गई शराब की पेटियों एवं लोडिंग वाहन सहित करीब 2,50,000 रुपये का मशरुका जब्त किया जाकर पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।