शाहपुर पुलिस 15 लाख रुपए कीमत के 1118 गांजे के पौधे (230 किलो) जप्त किए
बुरहानपुर। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब, हथियार व मादक पदार्थों के क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग की जा रही है थाना शाहपुर पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती पकड़ने में सफलता प्राप्त मिली है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह के मार्गदर्शन में शाहपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।
थाना शाहपुर पर उपनिरीक्षक अजय सिंह चौहान को जंगल में पहाड़ी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई,
आरोपी के विरुद्ध थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 1198/23 धारा 8/20(ए) एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उसके कब्जे के खेत से अवैध रूप से लगाए गए कुल 1118 गांजे के पौधे जो वजन में 230 किलोग्राम कीमती करीबन 15.00 लाख रुपए के मिले जिन्हें विधिवत जप्त किया गया।