सब्जी की दुकान में शराब बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार
भोपाल। क्राइम ब्रांच अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जो सब्जी दुकान की आड़ में अवैध शराब बेच रहा था। इसके अलावा दो अन्य शराब तस्करों को पकड़ा गया है। तीनों आरोपियों से एक स्कूटर और अवैध शराब समेत करीब सवा लाख का माल बरामद किया गया है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि पंचवटी कालोनी स्थित ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति सब्जी की आड़ में अवैध शराब बेच रहा है। मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने पुल के ऊपर से दुकान पर नजर रखी और बाद में युवक को दबोच लिया। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम रूपसिंह कुशवाह (23) निवासी उदयपुरा जिला रायसेन बताया। उसके पास से 2 पेटी देशी प्लेन और मसाला मदिरा जब्त की गई। इसी प्रकार क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम ने नर्मदा भवन के पास मुकेश गोंडाने (33) निवासी अर्जुन नगर फेस-2 टीटी नगर को पकड़ा। इसी प्रकार क्राइम ब्रांच की तीसरी टीम ने द्वारिका नगर स्थित अंडर ब्रिज के पास दीपक उर्फ कल्लू कुचबंदिया (28) निवासी स्टेशन बजरिया के पास से एक स्कूटर और चार पेटी अवैध शराब जब्त की। जब्त हुए माल की कुल कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई गई है।