सस्पेंड हुई भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता

#image_title
विश्व कुश्ती संघ ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता को सस्पेंड कर दिया गया है. विश्व कुश्ती संघ ने 30 मई को भारतीय कुश्ती संघ को पत्र लिखा था और पत्र के जरिये विश्व कुश्ती संघ ने चेतावनी दी थी कि अगले 45 दिन में भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव सम्पन्न हो ये मियाद 15 जुलाई तक थी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ.
डब्ल्यूएफआई के निकाय में 15 पदों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होने थे और इस दौरान सोमवार को उत्तर प्रदेश से भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह समेत 4 उम्मीदवारों द्वारा इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया था.