सावधान चंबल नदी में बढ़ेगा जलस्तर-कलेक्टर भिंड।
ग्वालियर/भिंड। चम्बल नदी का जलस्तर बढ़ने की खबर आने से मध्य प्रदेश के भिंड एवं मुरैना जिले के चम्बल नदी के सीमावर्ती इलाकों में हाईअलर्ट जारी करते हुए लोगों को नदी क्षेत्र से दूर रहने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रसाशन ने आवश्यकता पड़ने पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए भी आवश्यक तैयारीयां कर लीं हैं।
जानकारी के अनुसार चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध के जलसंग्रहण क्षेत्र में वर्षा होने के कारण बांध से 17 सितम्बर को रात 10:30 बजे 273819 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। छोड़े गए पानी के कारण कोटा बैराज से 70000 क्यूसेक पानी दिनांक 18 सितम्बर 2023 को दोपहर 12:00 बजे एवं शाम 7:15 बजे 170000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके कारण मुरैना एवं भिण्ड जिले की सीमा में चम्बल नदी का जलस्तर 19 सितम्बर 2023 की शाम तक बढ़ना शुरू होगा।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष ने आम जन को सुरक्षा के दृष्टि सूचना जारी की है। की चंबल नदी में अगले 72 घंटे में जल स्तर बढ़ेगा, अतः समस्त चंबल के आस पास रहने वाले रहवासी और ग्रामीण जन नदी के किनारों पर जाने से बचें और तत्काल ऐसे इलाकों से ऊपर स्तर पर आ जायें और पालतू पशुओं को भी नदी के किनारे नहीं जाने दें।
आपदा प्रबंधन और आपदा स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर जारी किए गए:-
फोन नं. 07534 230061
07534 230062
07534 230063
07534 299751
चंबल में बाढ़ या किनारों के आस पर जल भराव की स्थिति निर्मित होने या अन्य किसी आपात परिस्थिति में इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है।